आगामी लोकसभा चुनाव में क्या होगा विपक्ष का ‘मास्टर प्लान’, ममता बनर्जी ने तैयार की रणनीति!
[ad_1]
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का रुख विपक्ष के सामने साफ कर दिया है. ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कोई नेता नहीं होगा बल्कि जनता नेतृत्व करेगी. ममता बनर्जी ने तमाम विपक्षी पार्टियों को कहा कि बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो.
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि जो पार्टियाँ कांग्रेस की सहयोगी नही है वैसी पार्टियों को भी विपक्ष की बैठक में बुलाना चाहिये. ममता बनर्जी ने विपक्षी पार्टियों का एक कोर ग्रुप बनाने का सुझाव दिया ताकि एक साथ काम किया जा सके.
बंगाल के खिलाफ़ NHRC के दुरुपयोग का आरोप
विपक्ष की बैठक में बंगाल के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का इस्तेमाल बंगाल को निशाने पर लेकर किया जा रहा है. दरअसल, बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा की जांच के लिये NHRC के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया गया था. रिपोर्ट बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ थी.
बैठक में ममता बनर्जी ने कुछ मुद्दों पर अविलंब फोकस करने का सुझाव दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि वैक्सीन जल्द से जल्द सभी को मिले. इसके अलावा कृषि कानूनों को तुरंत वापस करने की मांग के अलावा पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग की गई. इनकम टैक्स के दायरे से बाहर के लोगो के लिये 7500 प्रति महीने देने की मांग के अलावा पेगासस मसले की न्यायिक जांच के अलावा सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर रोक की मांग ममता बनर्जी ने की.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link