उत्तराखंड

कौन हैं CVC कैपिटल और RPSG ग्रुप जिन्होंने खरीदी अहमदाबाद-लखनऊ की IPL टीम

[ad_1]

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में दो और नई टीमें दिखाई देंगी. बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) की टीमों की घोषणा की. लखनऊ की टीम को संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप (RPSG Group) और अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (CVC Capital Partners)  ने खरीदा है. इसी के साथ 2022 के IPL में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें नजर आएंगी.

इन दोनों टीम से बीसीसीआई को लगभग 12,715 करोड़ रुपए मिले. RPSG ग्रुप ने लखनऊ टीम को 7090 करोड़ रुपए में खरीदा वहीं अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 5625 करोड़ में खरीदा. बीसीसीआई ने दो नई आईपीएल टीमों को खरीदने के लिए जो शर्तें जारी की थीं. उसमें यह था कि निवेशक दोनों टीमों को खरीदने के लिए आवेदन कर सकता था. लेकिन अंत में वो सिर्फ एक ही टीम खरीद सकता था.

दो टीमों को खरीदने के लिए कुल 22 औद्योगिक घरानों और कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी. इन सभी ने टेंडर डॉक्यूमेंट खरीदे थे. आइए जानते हैं कौन हैं वो कंपनियां जिन्होंने लखनऊ और अहमदाबाद की टीम खरीदी है.

RPSG ग्रुप
संजीव गोयनका इस कंपनी के चेयरमैन हैं और इसका हेडक्वार्टर कोलकाता में है. इस कंपनी के पास 6 बिलियन डॉलर की असेट है और साथ ही 4 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू. ये कंपनी पावर एंड एनर्जी, रिटेल, मैन्यूफैक्चरिंग, एफएमसीजी, मीडिया और इंटरटेनमेंट सहित इंफ्रास्ट्रक्चर के फील्ड में काम करती है.

बता दें कि सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि फुटबॉल की इंडियन सुपर लीग में इस ग्रुप की टीम एटीके हिस्सा लेती है. कंपनी के पास फुटबॉल क्लब मोहन बागान के ज्यादातर शेयर हैं. साथ ही अल्टिमेट टेबल टेनिस लीग में हिस्सा लेने वाली टीम RPSG Mavericks Kolkata टीम भी इसी ग्रुप का हिस्सा है.

सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स
प्राइवेट इक्विटी फर्म ने अहमदाबाद की टीम को खरीदने के लिए 5600 करोड़ से अधिक खर्च किए हैं. इस कंपनी का मुख्यालय लक्जमबर्ग और लंदन में है. साल 2019 के डेटा के मुताबिक सीवीसी कैपिटल के पास 75 बिलियन डॉलर की असेट है. दुनिया के विभिन्न देशों में कंपनी के करीब तीन लाख कर्मचारी हैं.

सीवीसी की शुरुआत 1981 में की गई थी. कंपनी के मुख्य अधिकारी स्टीव कॉल्टेस और डोनाल्ड मैकेंजी हैं. CVC कैपिटल पार्टनर्स ने हाल ही में स्पैनिश फुटबॉल लीग ला लीगा, फॉर्मूला वन और रग्बी लीग में हिस्सेदारी खरीदी थी. दुनियाभर में इस कंपनी की पहचान अपने शानदार इनवेस्टमेंट्स के लिए की जाती है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *