उत्तराखंड

कोरोना के हालात पर उत्तर-पूर्व के 8 मुख्यमंत्रियों के साथ कल बातचीत करेंगे PM

[ad_1]

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को उत्तर-पूर्वी राज्यों के 8 मुख्यमंत्रियों संग कोरोना के हालात पर बातचीत करेंगे. इस बैठक में असम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. दरअसल जहां देश में कोरोना की लहर हल्की पड़ रही है वहीं उत्तर पूर्वी राज्यों और केरल, ओडिशा में हालात चिंताजनक हैं.

हाल में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को खत लिखकर भी सचेत किया था. केंद्र सरकार की तरफ से इन राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोरोना के खिलाफ ढील नहीं देनी है और तेज एक्शन लिए जाने की जरूरत है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे खत में अपील की है कि कोरोना के खिलाफ न सिर्फ एक्शन तेज किए जाएं बल्कि इनसे संबंधित जानकारी भी केंद्र से शेयर की जाए. जिन राज्यों में संक्रमण दर ज्यादा हैं उनके नाम हैं-अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, केरल, असम, मेघालय, ओडिशा, त्रिपुरा और सिक्किम.

उत्तर पूर्वी राज्यों में प्रभाव

बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव को लेकर कहा गया था कि ये पश्चिम से पूर्व दिशा की तरफ है. इस वक्त देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में इसका खासा प्रभाव है. इसी क्रम में उत्तर पूर्वी राज्यों को कोरोना के प्रति सचेत रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा देश में ऑक्सीजन सप्लाई कर ख्याति बटोरने वाले ओडिशा में भी इस वक्त संक्रमण दर ज्यादा है.

केरल की चिंताजनक स्थिति

पहली लहर में कोरोना के खिलाफ बेहतरीन कदमों के प्रशंसा पाने वाले केरल में भी कोरोना की रफ्तार चिंताजनक बनी हुई है. देश में महाराष्ट्र और केरल ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना का प्रभाव सबसे ज्यादा रहा है.

तीसरी लहर आने की खबरें

बता दें कि हाल में खबर आई है कि जल्द ही देश में तीसरी लहर भी दस्तक दे सकती है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से रिपोर्ट जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है. SBI ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगले महीने दस्तक दे सकती है. इसके साथ ही रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सितंबर महीने तक यह लहर अपने पीक पर पहुंच सकती है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *