20 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन स्टॉक मौजूद, क्या भारत शुरू करेगा व्यावसायिक निर्यात
[ad_1]
HIMANI CHANDNA
नई दिल्ली. देश में इस वक्त कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के करीब 20 करोड़ डोज मौजूद हैं. केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में स्टॉक की मौजूदगी के मद्देनजर नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) जल्द ही वैक्सीन का व्यावसायिक निर्यात (Commercial Export) शुरू कर सकती है. दरअसल सरकारी डेटा के मुताबिक गुरुवार तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास 22.45 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज का स्टॉक मौजूद है.
इसके अलावा केंद्र सरकार नवंबर महीने में 31 करोड़ डोज मिलने की उम्मीद कर रही है. केंद्र के अधिकारी का कहना है-मुझे नहीं लगता कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश 20-22 करोड़ डोज इस महीने तक लगा पाएंगे. इसलिए हम इसका निर्यात कर सकते हैं.
दिसंबर महीने तक देश के पास करीब तीस करोड़ वैक्सीन डोज का बैलेंस रहने की उम्मीद है. इस बीच सरकार ने पुणे की फार्मा कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट को कोवैक्स सुविधा के तहत एक करोड़ डोज निर्यात करने की छूट दे दी है. कोवैक्स कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय संस्था गावी स्पॉन्सर करती है. गावी के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ और सीईपीआई भी इसे स्पॉन्सर करता है.
ये भी पढ़ें: MSP पर गठित होने वाली कमेटी किन-किन मुद्दों पर रिपोर्ट दे सकती है? जानें कृषि विशेषज्ञ की राय
अप्रैल में बंद किया गया था वैक्सीन निर्यात
इस साल 25 मार्च तक कोवैक्स के तरह 2.8 करोड़ कोविशील्ड के डोज सप्लाई किए गए थे. इसके अलावा गावी को उम्मीद थी कि मार्च में ही 4 करोड़ और फिर अप्रैल में 5 क करोड़ डोज और मिल जाएंगे. लेकिन देश में दूसरी लहर के जबरदस्त आउटब्रेक के कारण सरकार ने वैक्सीन निर्यात पर रोक लगा दी थी.
कोवैक्सीन का भी निर्यात कोवैक्स के तरह शुरू किया जा सकता है
केंद्र के अधिकारी का कहना है कि बहुत जल्द कोवैक्सीन को भी कोवैक्स के तहत निर्यात किया जाएगा. उन्होंने कहा-देश में सप्लाई जैसे ही बढ़ेगी तो हम डोज का क्या करेंगे? हम कोवैक्सीन का निर्यात भी कोवैक्सीन के तहत करेंगे.
बता दें कि हाल में कोवैक्स के तरह भेजे गए एक करोड़ डोज के अलावा 1 करोड़ और डोज पांच देशों को भेजे जाएंगे. अधिकारी का कहना है कि हम वैक्सीन का व्यावसायिक निर्यात भी शुरू करने की सोच रहे हैं.
(ये स्टोरी यहां क्लिक कर पूरी पढ़ी जा सकती है.)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link