हरिद्वार ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने लगाया बेटे और बहू पर मारपीट का आरोप
[ad_1]
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने बेटे बहू पर कमरे में बंद कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बेटे बहू के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र की दयानंद नगरी में महिला गीता अरोड़ा पत्नी स्व.गुलशन अरोड़ा अपने बेटे बहू के साथ रहती है। आरोप है कि बेटा हिमांशु उर्फ सन्नी एवं उसकी पत्नी मोनिका उर्फ मोना अक्सर उसके साथ विवाद करते रहते हैं। आरोप है कि उसने इस संबंध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
कोर्ट ने महिला को रहने के लिए जगह देने के साथ खर्च के लिए आठ हजार रूपए प्रतिमाह देने के आदेश दिए थे। आरोप है कि उसके बेटे बहू ने उसे कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। जैसे तैसे वह वहां से निकलकर अपनी बेटी प्रियंका शर्मा निवासी दयाल एन्क्लेव जमालपुर कलां कनखल के घर पहुंची। बेटी के साथ महिला ने कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर बेटे बहू के खिलाफ मारपीट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link