Jewar Airport: पेट्रोल पम्प-होटल और रेजिडेशियल प्लाट दे रही है यमुना अथॉरिटी, जानिए पूरा प्लान
[ad_1]
नोएडा. अगर आप जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) के पास अपना कारोबार करना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए है. जल्द ही यमुना अथॉरिटी पेट्रोल पम्प और होटल के लिए प्लाट का आवंटन करने जा रही है. इसके साथ ही अथॉरिटी रेजिडेंशियल प्लाट (Residential plot) का आवंटन भी करेगी. पेट्रोल पम्प पर ही चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) को भी जगह दी जाएगी. इतना ही नहीं अथॉरिटी अपने दूसरे सेक्टर्स में भी पेट्रोल पम्प, होटल और क्योस्क के लिए जमीन का आवंटन करेगी. इस संबंध में यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) पहले ही एक प्रस्ताव पास कर चुकी है. गौरतलब रहे इससे पहले मार्च में अथॉरिटी ने 400 प्लाट आवंटन की योजना निकाली थी. अथॉरिटी की इस योजना को भी हाथों-हाथ लिया गया था.
यमुना एकसप्रेस वे और एयरपोर्ट के बीच में खुलहेंगे पम्प और होटल
सूत्रों की मानें तो यमुना अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट के साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे के यात्रियों को भी होटल, पेट्रोल पम्प और क्योस्क का फायदा पहुंचाना चाहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए होटल और पेट्रोल पम्प के लिए जमीन का आवंटन यमुना एक्सप्रेस वे और जेवर एयरपोर्ट के बीच में किया जाएगा. जिससे कि एक्सप्रेस वे के यात्री भी इसका फायदा उठा सकें.
वहीं लम्बी दूरी तय करके आने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को एक्सप्रेस वे पर खाने के लिए कुछ उपलब्ध कराने को क्योस्क खोलने की योजना है. क्योस्क आवंटन का काम भी यमुना अथॉरिटी ही करेगी. अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो सेक्टर-18, 20, 17, 22डी, 32, 29, 16 और 22डी यह योजना लाई जाएगी.
DND-कालिंदी कुंज को जोड़ा जाएगा यमुना, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे और जेवर एयरपोर्ट से, जानिए प्लान
नोएडा अथॉरिटी भी कर रही 122 प्लाट का आवंटन
नोएडा अथॉरिटी 28 अक्टूबर से 122 प्लाट के लिए आनलाइन आवेदन लेगी. 122 प्लाट में 92 वर्गमीटर से लेकर 40 वर्गमीटर तक के प्लाट शामिल हैं. अथॉरिटी ने सेक्टर के हिसाब से प्लाट के रेट भी जारी कर दिए हैं. अथॉरिटी के मुताबिक सेक्टर-44बी में 1.88 लाख रुपये वर्गमीटर, सेक्टर-44, 93बी में एक लाख रुपये, सेक्टर-51 में 97597, सेक्टर-35, 47 में 92250, सेक्टर-105 में 69649 रुपये, सेक्टर-34, 49, 61, 71, 72 में 68029 और सेक्टर-33, 41, 48, 53, 56 में 64790 रुपये वर्गमीटर प्लाट के रेट रखे गए हैं.
ग्रेटर नोएडा में है मॉल-शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाने का मौका
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो पाई वन और सेक्टर 10 में सबसे ज्यादा खाली प्लाट हैं. पाई वन में 2500, 4374 और 4375.75 वर्गमीटर के तीन प्लाट खाली हैं. इनका रिजर्व प्राइस 64 हजार रुपये वर्गमीटर रखा गया है. इसी तरह से सेक्टर-10 में 9250, 10600 और 10600 वर्गमीटर के तीन प्लाट खाली हैं. इनका रिजर्व प्राइस 60 हजार रुपए वर्गमीटर है. टेकजोन-7 में 10 हजार वर्गमीटर, टेकजोन-12 में 10400 वर्गमीटर के दो प्लाट खाली हैं. इनका रिजर्व प्राइस 60 हजार रुपए है. इसी तरह से सेक्टर-अल्फा 2 में और इकोटेक 12 में भी एक-एक प्लाट खाली है. इनका रिजर्व प्राइस 66 और 62 हजार है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link