येडियुरप्पा करेंगे पूरे कर्नाटक का दौरा, शक्ति प्रदर्शन को लेकर BJP हुई सतर्क
[ad_1]
नई दिल्ली. कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा (BS Yediyurappa) अब पूरे कर्नाटक (Karnataka BJP) का दौरा करने की योजना बना रहे हैं. वह मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद अपनी छवि बचाए जाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हालांकि इसे लेकर बीजेपी सतर्कता बरत रही है.
बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व इस बात को लेकर चिंतित है कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री येडियुरप्पा ऐसे समय में समानांतर नेतृत्व बनाने की कोशिश कर रहे हैं जब राज्य में बीजेपी पहले से ही सीएम बसवराज बोम्मई अंतर्गत काम कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी चाहती है कि इस मुद्दे को बिना उसकी भागीदारी के स्थानीय स्तर पर निपटाया जाए.
बीजेपी महासचिव और कर्नाटक के इंचार्ज अरुण सिंह सोमवार को बेंगलुरु पहुंचने वाले हैं. वह इस दौरान विभिन्न नेताओं और कैंपों से बातचीत करेंगे. अरुण सिंह इस दौरान येडियुरप्पा से उनके घूमने के प्लान को रद्द करने के लिए भी समझाएंगे. अरुण सिंह ने कहा है, ‘मैं तीन दिनों के लिए कर्नाटक में रहूंगा. कुछ संगठनात्मक मुद्दों पर बात करने के साथ ही विभिन्न मुद्दे एजेंडे में हैं.’
अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी को येडियुरप्पा की योजना से कोई ऐतराज नहीं है. येडियुरप्पा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा सबसे अनुभवी नेता हैं. अगर वह राज्य का दौरा करना चाहते हैं, तो उन्हें करने दें. इससे पार्टी को ही फायदा होगा.
येडियुरप्पा ने पिछले महीने राज्य में बीजेपी सरकार द्वारा आधा कार्यकाल पूरा करने के बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन पूर्व सीएम ने पिछले हफ्ते मालदीव से लौटने के तुरंत बाद राजनीति में वापसी के स्पष्ट संकेत दिए हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में शिवमोगा में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा से मुलाकात की. दिलचस्प बात यह है कि येडियुरप्पा के खिलाफ विद्रोह करने वाले ईश्वरप्पा पहले मंत्री थे.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तैयार की जा रही योजना के तहत येडियुरप्पा के बेटे और पार्टी के उपाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र की राज्य के दौरे में अहम भूमिका होगी. येडियुरप्पा के खेमे के एक नेता ने कहा कि विजयेंद्र अगले चुनाव से पहले खुद को नेता के रूप में स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री पद पाने के लिए विजयेंद्र के प्रयास अब तक असफल रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link