उत्तरकाशी में फायर मॉक अभ्यास के दौरान आमजन को अग्नि दुर्घटनाओं व फायर सेफ्टी के सम्बन्ध में जागरुक किया गया
[ad_1]
देहरादून। पी0के0राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में दिनांक 14.04.2022(अग्निशमन दिवस) से जनपद उत्तरकाशी मे अग्निशमन सप्ताह चलाया गया इस दौरान फायर बिग्रेड कर्मियों द्वारा आमजन को अग्नि दुर्घटनाओं व फायर सेफ्टी के सम्बन्ध मे लगातार जागरुक किया गया। अग्निशमन सप्ताह के अन्तिम दिन आज 20.04.2022 को फायर सर्विस लदाडी, एसडीआरएफ, कोतवाली उत्तरकाशी, यातायात पुलिस, आपदा प्रबन्धन(QRT) व नगर पालिका की टीम द्वारा उत्तरकाशी बाजार मे संयुक्त रुप से फायर मॉक अभ्यास किया गया।
सर्वप्रथम पुलिस कंट्रोल रुम से हनुमान के पास आग लगने की सूचना मिली जिस पर उक्त टीम राहत एवं बचाव हेतु घटनास्थल पर पहुंचे व आग को कंट्रोल किया गया। तत्पश्चात डीसीआर से बाजार पुलिस चौकी के पीछे काली कमली रोड पर आग लगने की सूचना मिलने पर उक्त टीमें तुरन्त मौके पर पहुँची तथा टीमों द्वारा वहां पर लगी आग को भी काबू किया गया।
इस दौरान पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को अग्निदुर्घटनाओं के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा फायर सेफ्टी के टिप्स दिये गये। मॉक ड्रिल के दौरान लोगों द्वारा रास्ते में अनावश्यक वाहन पार्क करने व रास्ते के अनावश्यक अतिक्रमण से फायर/आपात वाहनों को घटनास्थल पर पहुँचने में काफी देरी/दिक्कतें पैदा हुयी जिस सम्बन्ध में आमजन को विशेष रुप से जागरुक करते
हुये बताया गया की बाजार के बीच रास्तों मे अनावश्यक अतिक्रमण व अनावश्यक वाहन पार्क करने से किसी भी आपात परस्थिति मे आपातकालीन वाहनों को घयनास्थल पर पहुँने मे बहुत देर व भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है। आमजन को इस तरफ हमेशा ध्यान देना चाहिये, यह हम सब की सुरक्षा के लिये बहुत जरुरी है। अभ्यास के दौरान आपातकालीन स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य मे आने वाली बाधाओं को पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया, इन पर सुधारात्मक प्रयास किये जायेंगे।
मॉक अभ्यास के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक(ऑपरेशन्स) श्री प्रशान्त कुमार, एफएसओ उत्तरकाशी शिशुपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कमल कुमार लुण्ठी, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link