उत्तराखंड

बिहार में 17,900 करोड़ की लागत से बनेगा 450 KM लंबा एक्‍सप्रेस-वे, पटना से कोलकाता तक फर्राटा भर सकेंगे वाहन

[ad_1]

पटना. बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की यात्रा जल्‍द ही सुगम हो सकती है. भारतमाला फेज-टू प्रोजेक्‍ट के तहत बिहार में सड़कों का जाल बिछाने की योजना है. इसके तहत पटना–कोलकाता एक्‍सप्रेस-वे बनाने का भी प्रस्‍ताव है. 450 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेस-वे को बनाने में 17,900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. फिलहाल इस प्रस्‍ताव पर विचार किया जा रहा है. पटना से कोलकाता तक एक्‍सप्रेस-वे बनने से लाखों की तादाद में लोगों को सुविधा होगी. खासकर व्‍यापारी वर्ग को काफी सहूलियत होगी. बिहार में ज्‍यादातर सामान कोलकाता से आते हैं. एक्‍सप्रेस-वे का निर्माण होने से माल ढुलाई की कीमत में काफी कमी आएगी, जिसका प्रभाव सीधे तौर पर उपभोक्‍ता वस्‍तुओं पर पड़ेगा.

पटना और कोलकाता के बीच एक्‍सप्रेस-वे बनने से सड़क मार्ग से यात्रा के सुगम होने की संभावना है. पटना से कोलकाता को जोड़ने के लिए पहले से ही हाइवे हैं, लेकिन एक्‍सप्रेस-वे के बनने से दोनों महानगरों की यात्रा में लगने वाले समय में भी काफी कमी आएगी. फिलहाल अधिकांश लोग ट्रेनों के जरिये ही कोलकाता जाते हैं. एक्‍सप्रेस-वे के बनने से कोलकाता बंदरगाह से भी सीधा जुड़ाव हो जाएगा. इससे व्‍यावसायिक गतिविधियों में काफी वृद्धि होने के आसार हैं. ऐसा होने पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. बता दें कि केंद्र सरकार की गतिशक्ति योजना के तहत देश भर में आधारभूत संरचना को दुरुस्‍त किया जा रहा है. इस योजना के तहत 2 लाख किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण वर्ष 2024-25 तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है.

लालू-तेजस्‍वी की 42 जनसभाओं पर भारी नीतीश कुमार की 5 रैली

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे बनने का रास्ता साफ हुआ था. इस एक्‍सप्रेस-वे का निर्माण मगध क्षेत्र के औरंगाबाद से मिथिला के जयनगर तक किया जाएगा. दक्षिण से उत्तर बिहार को जोड़ने वाले औरंगाबाद से नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर तक बनने वाली 271 किमी लंबी सड़क को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की भू-अर्जन समिति ने मंजूरी दे दी है. अधिसूचना जारी होते ही नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर कही जाने वाली इस सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जल्‍द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यह सड़क पटना सहित बिहार के 6 जिलों से होकर गुजरेगी. इस सड़क से पटना का गया और दरभंगा एयरपोर्ट से सीधा संपर्क हो जाएगा. साथ ही इसका संपर्क जीटी रोड से भी हो जाएगा. इस एक्‍सप्रेस-वे को बनाने का जिम्मा एनएचएआई को दिया गया है. जमीन की उपलब्धता और ट्रैफिक घनत्व के अनुसार इस सड़क का एलाइनमेंट तय किया गया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *