उत्तराखंड

कुंभ कोविड जांच फर्जीवाड़ा : हाई कोर्ट के रुख के बाद अब मुख्य आरोपी होंगे गिरफ्तार!

[ad_1]

नैनीताल. हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोरोना जांच फर्जीवाड़े के मामले में बड़ी खबर है. फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज़ की मालकिन मल्लिका पंत और पार्टनर शरत पंत पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सरकार की रिकॉल एप्लिकेशन खारिज करते हुए कहा कि जब जांच के दौरान धाराएं बढ़ा दी हैं, तो अरनेश कुमार वाले आदेश की सुरक्षा खत्म हो जाती है. कोर्ट के आदेश के बाद अब कभी भी इन दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

दरअसल कुम्भ में कोरोना जांच का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद 17 जून को सीएमओ हरिद्वार ने मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज़ के साथ लालचंदानी व नलवा लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. हालांकि पूर्व में हाई कोर्ट ने इस केस में अधिकतम 7 साल से कम सजा होने के चलते गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, लेकिन अब जांच के दौरान धारा बढ़ाए जाने के बाद इन आरोपियों को कोर्ट से मिली सुरक्षा भी खत्म हो गई है.

ये भी पढ़ें : जागेश्वर धाम में सांसद की बदसलूकी से BJP झाड़ रही पल्ला, घेरने में जुटी कांग्रेस

एक अन्य आरोपी नलवा लैब के मालिक को कोर्ट ने अग्रिम ज़मानत के लिए निचली अदालत में 17 अगस्त तक याचिका दाखिल करने की छूट दी. टेस्ट करने वाली नलवा लैब के नवतेज नलवा ने कोर्ट में कहा था कि उन्हौने कोई भी टेस्ट कुम्भ में नहीं किया इसलिए उनको केस में बेवजह फंसाया जा रहा है. लिहाज़ा उन पर दर्ज एफआईआर को निरस्त किया जाए.

uttarakhand news, kumbh testing scam, kumbh testing scandal, fake testing scam, covid testing scam, उत्तराखंड न्यूज़, कुंभ टेस्टिंग घोटाला, कुंभ टेस्टिंग फर्जीवाड़ा, कोविड टेस्टिंग घोटाला

उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद कुंभ के दौरान टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें : नैनीताल में अब एक और एडवेंचर, टूरिस्ट कर सकेंगे रिवर राफ्टिंग

कोर्ट के आदेश पर हुई थी टेस्टिंग
हाई कोर्ट के आदेश के बाद कुम्भ में 50 हज़ार टेस्ट रोज़ाना करने थे, जिसके बाद मेला प्रबंधन ने मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज़ को कोरोना टेस्ट का ठेका दिया था, लेकिन इसमें गड़बड़ी तब खुली, जब हरियाणा में किसी व्यक्ति के मोबाइल पर बिना कोरोना जांच के मैसेज आया. तब न्यूज़ 18 ने छानबीन की तो बड़ी गड़बड़ी सामने आई. आनन फानन में सीएमओ हरिद्वार ने हरिद्वार कोतवाली में 17 जून को मुकदमा दर्ज किया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *