उत्तराखंड

यूपी में BJP को लगेंगे और झटके?, शरद पवार का दावा- 13 और विधायक सपा में होंगे शामिल

[ad_1]

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) का शंखनाद होते ही सियासी फेरबदल भी शुरू हो गए हैं. योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और बांदा की तिंदवारी सीट से बीजेपी विधायक रहे बृजेश प्रजापति ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस बीच एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि यूपी में विभिन्न पार्टियों के 13 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, बीजेपी को आगे और झटके लग सकते हैं. शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी सपा और अन्य दलों के साथ मिलकर यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

शरद पवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और हमें राज्य में परिवर्तन देखने को मिलेगा. विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति हो चुकी है. उत्तर प्रदेश की जनता अब चुनावों में इसका जवाब देगी.

यूपी की चुनावी राजनीति पर शरद पवार का यह बयान स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद आया है. मंगलवार को योगी सरकार में श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया और बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव की मौजूदगी में समजावादी पार्टी में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें: BJP को 2 झटके, अमित शाह का एक्शन, सपा में हलचल; देखते ही देखते 2 घंटे में यूपी की सियासत में कैसे आया भूचाल

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षा के कारण में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी को आगे और झटके लग सकते हैं और कई विधायक व मंत्री समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. मौर्य के अलावा बांदा की तिंदवारसीट से बीजेपी विधायक
बृजेश तिवारी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बीजेपी आलाकमान हरकत में आ गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के नाराज नेताओं को मनाने की कवायद शुरू कर दी है.

Tags: Assembly Election 2022, Sharad pawar, UP Election 2022, Yogi government

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *