उत्तराखंड

संसद में पेगासस कांड पर बवाल, लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने उड़ाए पर्चे, लगाए ‘खेला होबे’ के नारे

[ad_1]

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस मुद्दे पर चर्चा के बिना हम नहीं मानेंगे.

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सदन में पेगासस मुद्दे पर चर्चा के बिना हम नहीं मानेंगे. राहुल गांधी ने कहा पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा है. हमारी आवाज संसद (Parliament) में दबाई जा रही है.

नई दिल्‍ली. संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon session) जब से शुरू हुआ तब से पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Espionage Scandal) को लेकर सदन में हंगामा बढ़ता ही जा रहा है. पेगासस जासूसी कांड पर लोकसभा (Lok Sabha) में चर्चा की मांग को लेकर आज विपक्ष का गुस्‍सा इतना बढ़ गया कि सांसदों ने सदन के अंदर पर्चे फाड़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान एक बार फिर खेला होबे के नारे लगे.

पेगासस, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की अगुवाई में 14 विपक्षी दल एकसाथ आए. संसद में पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा है. हमारी आवाज संसद में दबाई जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सदन में पेगासस मुद्दे पर चर्चा के बिना हम नहीं मानेंगे. राहुल की इस प्रेस वार्ता के दौरान कई दलों के नेता भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :- पेगासस पर चर्चा के लिए सरकार के तैयार होने तक संसद में गतिरोध रहेगा : विपक्ष

संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के बढ़ते हंगामे को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दलों पर निशााना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने लोकतंत्र की मर्यादा को तोड़ा है. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सांसद लगातार संसद की मर्यादा तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष आखिर चर्चा से क्यों भाग रहा है. सदन में हर विषय पर चर्चा जरूरी है. विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *